मां को घूमने दो… बोतम में बंद कर समुद्र में बहाई अस्थियां, 12 घंट में ही…

यूके: सोचिए अगर आपकी मां का एक अधूरा सपना हो, और आप उसे पूरा करने की ठान लें- तो क्या करेंगे आप? UK की 24 साल की कारा मेलिया ने कुछ ऐसा ही किया, जो अब पूरी दुनिया में इंसानियत की सबसे प्यारी मिसाल बन चुका है. उनकी मां वेंडी चैडविक की जिंदगी एक लंबी कुर्बानी थी. पांच बच्चों की अकेली मां थीं और जिंदगीभर अपने बच्चों को पालने में लगी रहीं. इस वजह से वो कभी विदेश घूमने का सपना पूरा नहीं कर पाईं. उनकी मौत के बाद कारा ने तय किया कि अब मां को वो सफर मिलेगा, जिसकी उन्हें हमेशा ख्वाहिश थी.

राख, चिट्ठी और एक बोतल- मां की नई यात्रा की शुरुआत

कारा ने मां की कुछ राख को एक कांच की बोतल में रखा. साथ ही एक प्यारी और भावुक चिट्ठी भी डाली, जिसमें लिखा था – “ये मेरी मां हैं. इन्हें वापस समंदर में डाल दो, ये अब दुनिया घूम रही हैं.” फिर वो बोतल समंदर में स्केगनेस के बीच पर छोड़ दी गई. कारा की उम्मीद थी कि समंदर की लहरें उनकी मां की राख को दूर-दराज देशों तक ले जाएंगी. शायद किसी खूबसूरत देश के किनारे पहुंच जाए – बारबाडोस या स्पेन जैसे किसी टूरिस्ट स्पॉट पर. यही उनका सपना था.

मां की राख लौटी उसी बीच पर

पर कहानी में ट्विस्ट तब आया जब सिर्फ 12 घंटे बाद वही बोतल उसी बीच पर वापस आ गई, जहां से उसे छोड़ा गया था. पास ही बटलिंस नाम की जगह पर एक व्यक्ति ने बोतल को देखा और जब उन्होंने चिट्ठी पढ़ी, तो वो भी भावुक हो गए. उन्होंने तुरंत बोतल को फिर से समंदर में डाल दिया और सोशल मीडिया पर लिखा – “आज हमें ये प्यारी महिला मिलीं. जैसा कहा गया था, हमने उन्हें दोबारा समंदर में भेज दिया. शुभ यात्रा, कारा की मां.”

फेसबुक पोस्ट हुई वायरल

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लोग इस बेटी की भावना को पढ़कर रो पड़े. किसी ने लिखा – “मेरी आंखें भर आईं, उम्मीद है ये महिला पूरी दुनिया घूमेगी.” तो किसी ने कहा – “इतना प्यारा और अनोखा तरीका है ममता को सलाम करने का.” हर कोई यही दुआ कर रहा था कि अब ये बोतल सच में अपनी मंज़िल तक पहुंचे और वो मां उस सफर पर निकले जिसे उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं किया.

कारा का सपना आज भी जिंदा है

बीबीसी से बात करते हुए कारा ने कहा, “मां कभी दुनिया घूम नहीं पाईं क्योंकि ज़िम्मेदारियां हमेशा उनके आगे खड़ी रहीं. अब वो बोतल कहीं बहुत दूर जाकर किसी नई जगह पहुंचे, बस यही मेरा सपना है.” बोतल में राख डालने का आइडिया उनके कज़िन और बेस्ट फ्रेंड ने दिया था, और ये आइडिया अब एक ऐसा संदेश बन चुका है, जो लोगों को रिश्तों की अहमियत समझा रहा है.

Leave a Comment